मंत्री के सामने ही फेसबुक मे मस्त रहे अधिकारी और विकास योजना बैठक चलती रही

बोकारो के विकास योजना के साथ साथ 20 सुत्री कि बैठक जिले कि थी जिसमे समाज कल्याण मंत्री लूईस मरांडी की अध्यक्षता मे हो रही थी। एैसे मे विप़क्ष अब ये सवाल उठा रहा है कि बैठक केवल खानापूर्ती ही करना है तो बैठके क्यो कराई जा रही है।

वे सोते रहे तो कुछ फेलबुक खेलते रहे जनता सोचती रही की बैठक हो रही है जिले का कल्याण अब होने वाला है। जिले कि योजना के निगराणी के साथ साथ योजना भी रफ्तार अब पकडेगा, लेकिन उसे क्या पता कि अधिकारी बैठक मे तो फेसबूक खेल रहे है और कुछ सो रहे है। कुछ तो गयाब है। एैसे मे मंत्री जी निलंबन का आदेश भी दे देती है। लेकिन जब अधिकारी को पता चलता है वो दौडे दौडे आते है फिर अपना स्पष्टीकरण देते है तब जाकर निलम्बन वापस होता है। एैसा ही मामला आज बोकारो मे 20 सूत्री और योजना समिति कि बैठक मे देखने को मिला। मंत्री के सामने ही फेसबुक मे मस्त रहे अधिकारी और बैठके चलती रही।

लुईस मरांडी, मंत्री कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण सहित) महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार -सह- अध्यक्ष जिला बीस सूत्री और योजना समिति बोकारो की अध्यक्षता में जिला बीस सूत्री और योजना समिति कि बैठक बोकारो समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। मंत्री डाॅ0 मरांडी ने चन्द्रपुरा, नावाडीह, गोमिया एवं कसमार प्रखण्डों के सुखाड़ प्रभावित किसानों की सूची उप विकास आयुक्त श्री राम लखन प्रसाद गुप्ता को तैयार कर 15 दिनों के अन्दर भुगतान कराने का निर्देश दिया।

जिला बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक में कृषि एवं गव्य विकास का मामला छाया रहा। माननीय विधायक डुमरी श्री जगरनाथ महतो ने मकई बीज वितरण की समस्या को उठाते हुए इसे जल्द से जल्द करने को कहा। इसपर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अन्दर राज्य से बीज मँगाकर बीजों का वितरण कर दिया जाएगा। माननीय विधायक बेरमो श्री योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल ने गव्य विकास विभाग द्वारा संचालित गाय वितरण की योजना की रिपोर्ट जाननी चाही। जिला गव्य विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 500 लक्षित लाभुक है जिनके खाते में राशि का हस्तांतरण कर दिया गया है। सेड बनाने के बाद गायों की भी आपूर्ति कर दी जाएगी। माननीया मंत्री डाॅ0 मरांडी ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह में दो दिन डाॅक्टर बैठना सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी पूर्व में ही स्थानीय आम लोंगों को दे दें।

अधिकारीयो कि योजना के प्रति बेरूखी पर अब विपक्ष जेएमएम के विधायक सवाल उठा रहे है कि सरकार अधिकारीयो के आगे नतमस्तक है। डोभा योजना से लेकर सारे योजना फेल हो रहे है। एैसे मे सरकार बैठक के नाम पर केवल खानापूर्ती कर रहे है।

मंत्री ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया कि फीस बढ़ाये जाने संबंधी निजी स्कूल के फीस स्लैब को बोर्ड में प्रदर्शित करते हुए इसका भुगतान चेक के माध्यम से प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत् प्रत्येक स्कूल में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। समीक्षा के उपरान्त कार्यक्रम के अनुसार बीस सूत्री पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में विधायक डुमरी जगरनाथ महतो,  विधायक बेरमो  योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल, विधायक गोमिया  योगेन्द्र प्रसाद, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष  लक्ष्मण नायक, उपायुक्त राय महिमापत रे, पुलिस अधीक्षक वाई.एस.रमेश के अलावे जिले के तमाम अधिकारी रहे।

सवाल ये कि जब बोकारो जिले मे इतनी महत्वपूर्ण बैठके चल रही है और अधिकारी फेसबुक पर मस्त रहे तो सोच सकते है कि जिले का विकास कैसे होगा। साथ ही जनप्रमिनीधी भी बैइक से गायब रहे और अपने बदले उूसरे को भेजे तो मामला और भी गंभीर हो जाता है।

मंत्री ने माना कि जिले मे अधिकारीयो कि कमी है जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा।

-ललित कुमार मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *