संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम () की प्रवक्ता एलिजागेथ बेयर्स ने कहा है की वह भूकंप से तबाह नेपाल के लिए बड़े पैमाने पर सहायता अभियान चलाने की तैयारी कर रही है और मंगलवार को उसका पहला विमान वहां पहुंचेगा | अधिकारियों ने बताया कि 3500 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है जो 80 सालों से अधिक की अवधि में भूकंप संभावित इस हिमालयी राष्ट्र की सबसे अधिक विनाशकारी आपदा है | राष्ट्र इस क्षेत्र को सहायता पहुंचाने के लिए एक आपात अपील शुरू करने जा रहा है | यूएफपी के विशेषज्ञ जरूरतों का मूल्यांकन करने के लिए शनिवार को ही काठमांडो पहुंच गए थे. एजेंसी ने अनुमान लगाया कि आश्रय एवं मेडिकल उपकरण पहली प्राथमिकता होनी चाहिए |
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को कहा कि वह तीन महीने तक नेपाल में 40 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले ही मेडिकल आपूर्ति भेज चुका है |
भूकंप से तबाह नेपाल के लिए बड़े पैमाने पर सहायता :- यूएफपी
