भाजयुमो बिहार के भुतपूर्व उपाध्यक्ष स्वo साकेत सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि

saket-1

बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के भुतपूर्व उपाध्यक्ष स्व0 साकेत सिंह की पुण्यतिथि मातृ उद्वोधन आश्रम, यारपुरा राजपुताना पटना में मनाई गई। इस पुण्यतिथि में मुख्य रूप से बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद आर0 के0 सिन्हा, कुम्हरार के विधायक अरूण कुमार सिन्हा, दीघा के विधायक डाॅ0 संजीव चैरसिया उपस्थित थें। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने अपनी ओर से स्व0 साकेत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर भावुक होते हुए कहा की साकेत सिंह भाजपा का एक कमर्ठ कार्यकर्त्ता थे कोई भी ऐसा काम नहीं था जो वे नहीं कर सकते थें वे किसी भी दिये गये काम को पूरी लग्नता और ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करते थें। दीघा विधायक डाॅ0 संजीव चैरसिया ने कहा की आज के युवा कार्यकत्र्ता को स्व0 साकेत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता एवं मंच संचालन अभिषेक बिन्नी ने किया इस श्रद्धाजंली सभा में स्व0 साकेत सिंह की माता श्रीमती उर्मिला सिंह, उनकी पत्नी स्वेता सिंह एवं भाई गोबिन्द सिंह के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजयुमो के महामंत्री राघवेन्द्र जी एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *