नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और चंडीगढ़ के बाद अब भाजपा ने मध्य प्रदेश में जीत का परचम लहराया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में चुनावों के पहले भाजपा के लिए यह जीत उत्साह बढ़ाने वाली है.
मध्य प्रदेश के हरदा, धार जिले के मांडू और अनूपपुर जिले में नगरीय निकाय चुनावों के लिए शनिवार को हुई मतगणन में भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की है.
मध्य प्रदेश के तीन नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है. नोटबंदी के बाद हुए हरदा नगर पालिका सहित तीनों निकायों में भाजपा ने जीत हासिल की है.
हरदा नगरपालिका पर भाजपा का कब्जा, बीजेपी के सुरेन्द्र जैन 13हजार मतों से जीते | हरदा में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा को 12,990 वोटों से हराया. सुरेंद्र जैन को 27,858 वोट और हरिमोहन शर्मा को 14,868 वोट मिले. 35 पार्षद वाली नगर पालिका में 30 पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की.
धार जिले की मांडू नगर परिषद चुनाव में भाजपा की मालती गावर ने जीत दर्ज की. मालती गावर ने कांग्रेस की लक्ष्मीबाई भाभर को 400 से अधिक मतों से हराया | 15 वार्ड में से 11 पर भाजपा उम्मीदवार और 3 पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की | अमरकंटक नगर परिषद पर भी भाजपा का कब्जा | भाजपा की प्रभा पनारिया ने कांग्रेस की अंकेश्वरी सिंह को हराकर अध्यक्ष पद जीत लिया. बीजेपी की प्रभा पनारिया 1118 मतो से विजयी. कांग्रेस की अंकेश्वरी सिंह को हराया, प्रभा को मिले 2263 मत और अंकरेश्वरी को मिले 1145 वोट. बीजेपी के 11 पार्षद जीते, कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
देश के पांच राज्यों पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में फरवरी-मार्च में मतदान होना है. पांचों राज्यों में एक साथ 11 मार्च को मतगणना होगी.