भागलपुर: सैंडिस कम्पाउंड में आइपीएल की तर्ज पर एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन।

रिपोर्ट: पीयूष सिंह

भागलपुर:- सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में स्टार प्रीमियर लाइव एसपीएल द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम प्रणब कुमार द्वारा किया गया । क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 25 नवंबर के बीच होगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तरह मैदान को सजाया और संवारा गया है ।

डीजे पर आइपीएल का म्यूजिक और टेंट आदि बनाया गए है । मैदान में बैठने के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच का दर्शकों को अहसास कराने का इंतजाम किए गए है । इस टूर्नामेंट में मधुबनी ड्रेगेन, बेगुसराय विकिंग्‍स, पटना डायनेमिक, खगडिय़ा बूल्स भोजपुर ब्लेजर्स, मुजफ्फरपुर सुल्तान, भागलपुर किंग और समस्तीपुर राइडर की टीमें शामिल है । सभी टीमों को अलग-अलग प्रायोजकों ने गोद लिया है। जिसका लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। टीमों का ड्रेस कोड भी जारी किया गया है। नॉक आउट टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से निबंध कराया गया है। टर्फ विकेट पर उजले रंग की गेंद से प्रतियोगिता होगी। आयोजन के लिए मानव केजरीवाल, तेजस शर्मा, अमृत जैन, रूपेश जैन, अभिषेक जैन, कृष्णा गोयल और आशीष सर्राफ सात युवाओं ने बीड़ा उठाया है। इनका कहना है कि शहर में क्रिकेटरों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए बड़े स्तर की प्रतियोगिता जरुरी है।

इस अवसर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ी भी अपनी पहचान बना सकेंगे। ऐसे आयोजन ने क्रिकेट का बड़ा मंच देने का काम किया है। ऐसे आयोजन से भागलपुर का नाम रौशन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *