भागलपुर-कैरियर प्वाइंट भागलपुर का जे०ई०ई० एडवांस्ड-2019 में प्रदर्शन रहा सर्वश्रेष्ठ

सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के लिए जाना-जाने वाला संस्थान “कैरियर प्वाइंट” ने एक बार फिर साबित किया है, कि क्यों यह संस्थान इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के लिए भागलपुर एवं आसपास के विद्यार्थियों की पहली पसंद है|

15 विद्यार्थियों ने जे०ई०ई० एडवांस्ड-2019 के लिए क्वालीफाई

अपने पहले बैच के शानदार प्रदर्शन को बताते हुए कैरियर प्वाइंट के निदेशक डॉ. मधुरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि संस्थान के कुल 15 विद्यार्थियों ने जे०ई०ई० एडवांस्ड-2019 के लिए क्वालीफाई किया जिनका विवरण निम्न प्रकार है|
राज परासर (99.22), माधव झुनझुनवाला (97.92), रितिक राज (97.75), संपन्ना राजश्री (95.63), आयाज अनवर (94.01), आलोक कुमार (93.40), अर्पिता आनन्द (88.51), मनीष (88.02), अनुष्का प्रियम (84.48), सोनाली कुमारी (83.33), अभिषेक राज (83.13), साकेत (81.74), संकेत (76.92), आकाश कुमार (76.21), अभिषेक (60.24) औसत के मामले में कैरियर प्वाइंट भागलपुर का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा|

यह जानकारी देते समय संस्थान के शिक्षकगण सत्यप्रकाश सिंह, गौरव कुमार, विवेक कुमार, डॉ० दीपक कुमार, अमित कुमार उपस्थित थें. सभी शिक्षकों के साथ-साथ डॉ० मधुरेन्द्र कुमार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगामी जे०ई०ई० एडवांस्ड 2019 के लिए शुभकामनाएं दी|

 

 

 

 

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *