पटना आयकर विभाग के सौरभ राय ने बताया कि महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एन. दोरजी को इनकम टैक्स नोटिस प्राप्त हो गया है। विभाग का कहना है कि मंदिर प्रबंधन समिति ने रिटर्न जमा नहीं किया है।
प्रबंधन समिति क सचिव कहते हैं कि आयकर विभाग द्वारा मंदिर को पैन कार्ड जारी करने में देरी की जा रही है। ऐसे में बिना पैन कार्ड के मंदिर समिति रिटर्न कैसे जमा कर सकती है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पैन कार्ड जारी होने के बाद मंदिर आयकर रिटर्न अवश्य दाखिल करेगी। विभाग के सूत्रों के मुताबिक मंदिर को पिछले वर्ष भी आयकर विभाग द्वारा आयकर रिटर्न जमा नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया गया था। सूत्रों का दावा है कि मंदिर प्रबंधन समिति ने आज तक कभी भी आयकर रिटर्न जमा नहीं किया है जबकि मंदिर समिति को चंदे और दान से अच्छी खासी रकम प्राप्त होती है।
विश्व भर के हजारों बौद्घ धर्मावलंबी प्रतिवर्ष बोधगया आते हैं महाबोधि मंदिर का दर्शन करते हैं। मान्यता है कि महात्मा बुद्घ का महाबोधि मंदिर परिसर स्थित महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।