आवासीय सैनिक पब्लिक स्कुल में गुरुवार को राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की 479 वॉ जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगो ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह व संचालन वीएमएस नेता सुरेंद्र सिंह ने किया।
भारत विश्व में सबसे मजबूत देश हो जाएगा
कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मद्युसुदन प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जैसे पुरुष विरले ही धरती पर पैदा होते हैं महाराणा प्रताप ने भारतीय राजनीति को स्वाधीनता का वह पैगाम दिया जिसे दुनिया कभी भुला नहीं सकता उनकी आदर्श और कृतित्व को अपनाकर अगर भारतीय राजनीति प्रयोग करें तो भारत विश्व में सबसे मजबूत देश हो जाएगा।
कहा कि महाराणा प्रताप एक जाति विशेष के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के आदर्शों से शिक्षा से लेकर स्वच्छ एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें।
महाराणा प्रताप पूरे भारत के लिए महत्वपूर्ण है
अपनी वीरता से भारत भूमि को गौरवान्वित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से आज के युवा वर्ग को शिक्षा लेकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। द्यन्यवाद ज्ञापन भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने किया।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद यादव, उदय प्रताप सिंह उर्फ कुट्टु सिंह, विद्यार्थी पांडेय, अर्चना सिंह, सुमित सिंह, श्रीकांत सिंह, गोपाल प्रसाद आदि वक्ताओ ने महाराणा प्रताप के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही महाराणा प्रताप की वीरता की कहानी सभी को बताई।
विज्ञापन