फुसरो :- फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के नया रोड स्थित पार्षद अनिता कुमारी आवासीय कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग में बुधवार की सुबह दस बजे बिजली पोल की स्टेक तार के करंट की चपेट में आने से एक भैस की मौत हो गयी। ढोरी पांच नम्बर धौड़ा निवासी महेंद्र यादव अपनी भैस को चराने दामोदर नदी की ओर जा रहा था।
बिजली पोल के स्टेक तार में फस गई थी भैस की सींग
इसी दौरान नया रोड के समीप सड़क के किनारे लगे बिजली पोल के स्टेक तार में भैस की सींग फस गया। उक्त तार में करंट था, सींग फसते ही भैस मर गया। भैस मालिक महेंद्र यादव ने बताया कि भैस को चराने के लिये उसका भाई योगेंद्र यादव भी जा रहा था। उसे भी बिजली के करंट लगा वो भागकर जान बचाया।
कहा कि भैस की दुग्ध बेचकर जीविकोपार्जन करते है। मृत भैस की शव को नप कर्मचारियों ने बोबकट की मदद से उक्त स्थान से हटाया।
विज्ञापन