बोकारो के कथारा ग्रामीण बैंक में लाखों के घोटाले का हुआ खुलासा, अभी भी जारी है खाते से उड़ाए गए रुपए की जांच

jharkhand-gramin-bank

ललित कुमार मिश्रा की रिपोर्ट (बोकारो)

  • बैंक में मचा है अफरा तफरी बैंक में ग्राहकों को शांति बनाए रखने का क्या फिर
  • अब तक कुल 18 खातों की हुई जांच जिसमें लगभग 10 लाख कर किया गया अवैध निकासी
  • बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत होने का सत प्रतिशत आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता

पिछले दिनों बोकारो के कथारा चैक स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्राहकों के बैंक खातों से अवैध रुप से निकासी का मामला चर्चा में आया इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जारंगडीह निवासी सह सीसीएल सेवानिवृत्त महिलाकर्मी अदरी देवी 50,000 का निकासी के लिए आई तो उसके खाते में मात्र 6000 जमा राशि दिख रहा था जिस पर वह बैंक अधिकारी से मिल बताया कि उसके खाते में लगा 500000 रुपए थे और उन्होंने कभी पैसे निकासी ही नहीं की थीे तो पैसा कहां चला गया इस खबर के फैलते ही अन्य ग्राहक अपने खाते को अप टू डेट करवाना आरंभ कर दिया जिसके बाद आज समाचार लिखे जाने तक अठारह खातों से लाखों के अवैध निकासी पर से पर्दा उठा इस खबर के चलते ही मीडिया कर्मी बैंक पहुंचे तो वहां पता चला कि उक्त बैंक में इसी गड़बड़ी की जांच करने रांची शाखा से जांच अधिकारी आर के सिन्हा उक्त मामले की जांच करते नजर आए उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि अभी तक कुल 18 खातों का जांच किया जा रहा है तथा अन्य ऐसे ग्राहकों से निवेदन किया कि जिन्हें भी अपने खाते में जमा राशि की निकासी में गड़बड़ी हुई दिखती हो तो वह बैंक आकर आवेदन दे ताकि उनके खाते की भी जांच की जा सके जांच अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त घोटाले की भनक हेड ऑफिस को पूर्व में ही लग चुकी थी जिसके बाद बैंक अध्यक्ष बृजलाल रांची मुख्यालय से मुझे जांच के लिए यहां भेजा है यहां जांच करवाई दिन रात की जा रही है उन्होंने कहा इससे ग्राहकों को हताश होने की जरूरत नहीं है उनके पैसे सुरक्षित हैं बैंक उनके पैसे ब्याज के साथ उनके खाते में लौटआएगी उनके अनुसार इस घटना से बैंक के साख पर बट्टा लगा है हमने ग्राहकों का विश्वास खोया है उनके अनुसार जांच पूर्ण होने के बाद इसमें संलिप्त कोई भी अधिकारी एवम कर्मचारी बखसे नहीं जाएंगे साथ ही उन्होंने अपने ग्राहकों से अपील किया कि आप धैर्य रखें आपके पैसे डूबेंगे नहीं।
घटना के बाद मानो ग्राहकों के होश उड़े हुए हैं बैंक में एक ग्राहक राम लखन गोप कथारा निवासी जिसकी लड़की की शादी निकट में है और उसे पैसे की जरूरत है मगर इस धोखाधड़ी एवं घोटाले में उनके रुपए भी फंसे दिख रहे हैं महिला खाताधारी रोते हुए निवेदन करती नजर आई कि उनके पैसे जल्द से जल्द कोई दिलवा दे ज्ञात हो कि इस बैंक के कार्य प्रणाली आरम्भ से ही शक के घेरे में थी यहां से अप टू डेट मशीन पिछले लगभग 1 वर्षों से खराब पड़ा हुआ था जिस कारण ग्राहकों को या अनुमान ही नहीं लगता था कि उनके राशि के साथ गोरखधंधे एवं घोटाले का खेल चल रहा है ग्राहकों ने बैंक प्रबंधक पर आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत बैंक अधिकारी उक्त मशीन को खराब करता था ताकि यह राज खुले ही नहीं जांच अधिकारी ने यह भी साफ कर दिया कि इस घोटाले का खेल 2014 से ही आराम था जिसका खुलासा अब जांच में हो रहा है बताता चलू की मुख्यालय को उपरोक्त घोटाले की भनक लगे तो वर्तमान बैंक प्रबंधक अमित कुमार को बीते शनिवार को ही स्थांतरण कर दिया गया था। मगर जांच अधिकारियों ने वापस बैंक बुला कर उनसे पूछताछ कर रही है जांच के क्रम में ग्राहकों ने जांच अधिकारियों को बताया कि जब भी हमने 50000 से अधिक की निकासी करनी चाहि तो उनके पैन कार्ड मांगा गया पर
अवैध निकासी के लिए ना पेन कार्ड मांगा किया और ना ही हस्ताक्षर का मिलान किया गया जब बैंक अधिकारी से खाते की संख्या पूछे गए तब बताया कि उनके बैंक में कुल 8000 ग्राहकों का खाता है एक अनुमान के अनुसार जांच पूर्ण होने के बाद लगभग एक करोड़ के आसपास घोटाले से इनकार नहीं किया जा सकता |
घोटाले के अवधि में इस बैंक में कार्यरत अधिकारियों का नाम

  • शाखा प्रबंधक अभिमन्यु कुमार,
  • उप प्रबंधक निरंजन कुमार,
  • अधिकारी नेहा गुप्ता
  • कैसियर, रोशन डेविड सोरेन,
  • शाखा प्रबंधक अमित कुमार

किन-किन ग्राहकों के अब तक जांच में खुलासे से कितनी धनराशि उड़ाई गई

  • अदरी देवी लगभग 500000,
  • सुखदेव सिंह लगभग दो लाख,
  • राम लखन गोप लगभग छह से सात लाख,
  • एस के घोषाल इन के खाते से उड़ाए गया राशि का पता नहीं चला है |

जाँच चल रही है सूत्रों की माने तो इस अवैध निकासी की सबसे पहले शिकायत जरीडीह बाजार निवासी कैलाश महतो द्वारा किया गया था उनके अनुसार उनके खाते से लगभग डेढ़ लाख की अवैध निकासी हुये थे इस खबर से कथारा ही नहीं नहीं पूरे बेरमो कोयलांचल के लोग भय भीत दिख रहे हैं बेरमो कोयलांचल में इतने बड़े पैमाने किसी बैंक द्वारा ग्राहकों के पैसे के अवैध निकासी की घटना कभी घटी ही नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *