बैंक की परीक्षा में सात मुन्‍नाभाई पकड़े गए

crime

पटना : पटना पुलिस ने रविवार को दूसरे के बदले परीक्षा देने आए सात जालसाजों को पकड़ा। उनके विरुद्ध फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही वह जिनके बदले परीक्षा देने आए थे, उन्हें भी अभियुक्त बनाया गया है। आज कोर्ट में जालसाजों की पेशी की जाएगी।
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पॉलटेक्निक गोलंबर के पास स्थित यूएनओ कार्यालय को आइबीपीएस के क्लर्क पद के लिए रविवार को आयोजित नियुक्ति परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि परीक्षा केंद्र कई फर्जी अभ्यर्थी दूसरे के बदले परीक्षा देने आने वाले हैं। गेट पर प्रवेशपत्र मिलान कराया जा रहा था। इसी दौरान पवन कुमार (वैशाली), अभिषेक रंजन (बक्सर), अविनाश कुमार (हाजीपुर), चंदन कुमार (सिवान), राकेश कुमार (गोड्डा, झारखंड), अनिषेक कुमार (समस्तीपुर) और मुकेश कुमार (नालंदा) को दूसरे अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र के साथ पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *