पटना : अपने आंदोलन में गर्माहट लाने के मकसद से हड़ताल से पूर्व भी बैंककर्मी धरना-प्रदर्शन व रैली निकालेंगे। इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है।
बिहार प्रोविंसियल बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के संगठन मंत्री संजय तिवारी ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। पांच जनवरी को बैंककर्मी काला बिल्ला लगाएंगे। सात जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल है। इसकी पूर्व संध्या पर छह जनवरी को जुलूस एवं रैली निकाली जाएगी। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. कुमार अरविन्द ने बताया कि इसके बाद 21 जनवरी से चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैंककर्मी चले जाएंगे |