बेस्ट फ्रैंड की शादी में पहुंची सरगुन मेहता, पति रवि और परिवार के साथ की खूब मस्ती, देखिए तस्वीरें

टीवी की दुनिया में इन दिनों खूब शादियां हो रही है । इन दिनों हर तरफ वेडिंग सीजन छाया हुआ है । वहीं हाल ही में सरगुन मेहता ने अपनी एक फैमिली वेडिंग को अटेंड किया है । जी हां, हाल ही में सरगुन ने अपनी बचपन की दोस्ती की शादी को अटेंड किया है ।

ये शादी सरगुन के लिए एक फैमिली फंक्शन जैसी ही थी । इस दौरान सरगुन ने पूरी शादी का मजा लिया है ।

हाल ही में ये शादी जयपुर में हुई है ।इस शादी में सरगुन का परिवार शामिल हुआ है ।

सरगुन ने शादी के सभी फंक्शन्स को जमकर इंजॉय़ किया है । इतना ही नहीं सभी ने खूब मस्ती की है ।

सरगुन ने चाहे मेंहदी हो या फिर हल्दी हो, हर फंक्शन में उन्होंने खूब धमाल मचाया है ।

सरगुन ने शादी की कई पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।

सरगुन ने इन पिक्चर्स को पोस्ट किया है, साथ ही लिखा कि, सूशा की शादी, बचपन की दोस्त । इस शादी में सरगुन कॉकटेल पार्टी से लेकर आखिरी यानि शादी वाले दिन तक मौजूद रहीं ||

सरगुन यहां अकेली नहीं थी बल्कि उनके साथ उनके पतिदेव यानि एक्टर रवि दुबे भी मौजूद थे । बता दें कि सरगुन और रवि टीवी के खूबसूरत कपल्स में से एक हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *