कांस। कांस में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में बेनेट मिलर को बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से नवाजा गया। मिलर को ये अवॉर्ड फिल्म “फॉक्सकैचर” के लिए मिला है। ये फिल्म जॉन डू पॉन्ट नाम के एक अरबपति द्वारा ओलंपिक पहलवान की हत्या की रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है।
47 साल के निर्देशक मिलर की इस तीसरी फिल्म की समीक्षकों और दर्शकों ने जमकर तारीफ की। वहां मौजूद लोग स्टीव कैरेल की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए। कैरेल ने इसमें जॉन डू पॉन्ट नामक एक कपटी और पागल शख्स का कैरेक्टर प्ले किया था। ये कैरेक्टर कैरेल की पहले की हंसाने वाली फिल्मों से बिल्कुल अलग है।
इस फिल्म में चैनिंग टॉटम और मार्क रफालो ने मार्क और डेव शल्ट्ज नाम के 2 कुश्ती चैंपियन भाईयों का कैरेक्टर प्ले किया है।