बेतिया – लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करने के साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री जयंत कांत एवं सहायक समाहर्ता, श्री आरिफ अहसन द्वारा सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों द्वारा सेल्फी प्वाइंट के पीछे खड़ा होकर अपनी तस्वीर खिंचवायी गयी एवं सोशल मीडिया पर साझा किया गया तथा हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर कर आम लोगों को 12 मई को मतदान अवश्यक करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर डीएम, एसपी, सहायक समाहर्ता सहित सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रीमती ममता झा, डीपीओ, आईसीडीएस, डाॅ० निरूपा कुमारी, एसआरजी, सुश्री मेरी एडलीन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
बेतिया – मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अनोखा अभियान, सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर अभियान में डीएम, एसपी एवं अन्य अधिकारियों ने भी खिंचवायी सेल्फी।
