बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलरू में रविवार को हुये धमाके के बाद एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही तीन अन्य लोगों के गंभीर घायल होने संबंधी समाचार भी मिले है। घटना के चलते देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। इधर आज सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बम धमाके चर्च स्ट्रीट परिक्षेत्र में हुये। पूरे शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये है और पुलिस अधिकारी सुराग तलाशने में जुटे हुये है।
बेंगलरू में बम ब्लास्ट : महिला की मौत
