दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज कृष्णानगर से नामांकन भरा। इससे पहले किरण बेदी ने कृष्णानगर में पदयात्रा निकाली। किरण बेदी ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं पूछी। इस दौरान बेदी ने कहा है कि अगर वे सीएम बनती हैं, तो हर रोज सुबह 9 बजे सरकार गरीबों से मिलेगी, शिकायत के लिए हेल्पलाइन होगी।किरण बेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया मेरे पीछे आया है, मैं फोटो खिंचवाने के लिए नहीं निकली। 60 साल के काम 6 दिन में नहीं कर सकती, एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगे। वादा है एक भी दिन जाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 साल की उम्र से मेरा दिल्ली से रिश्ता है। दिल्ली ने मेरा दिल जीता, दिल्ली कुर्बानी मांग रही है। इससे पहले मंगलवार को कृष्णानगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किरन बेदी ने एलान किया था कि वो गृह विभाग अपने पास रखेंगी और शिक्षा विभाग भी उनके पास ही रहेगा।
बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज कृष्णानगर से नामांकन भरा।
