बीएमसी ने शाहरूख खान के घर के बाहर स्थित रैंप को तोड़ दिया

Shah Rukh Khan_0

मुंबई : आज सुपरस्टार शाहरूख खान के घर के बाहर स्थित रैंप को बीएमसी ने तोड़ दिया है | स्थायीन लोगों के कहने पर सांसद पूनम महाजन ने शिकायत की थी | मुंबई उत्तर मध्य इलाके की सांसद पूनम महाजन ने बीएमसी कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर इस रैंप को तोड़ने की अपील की थी | रांदा बैंड स्टैंड पर शाहरुख के घर मन्नत के बाहर बने इस सीमेंट के रैंप को तोड़ने का आदेश बीएमसी कमिश्नर सीताराम कुंटे ने दिया था | पूनम महाजन का कहना था कि इस रैंप के चलते माउंट मेरी चर्च आने जाने वालों को दिक्कत होती है | जिसके बाद कमिश्नर ने तुरंत करवाई करने के आदेश बांद्रा के वार्ड अधिकारी को दिए थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *