पटना :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रत्येक वर्ष अप्रैल में परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। इसमें बोर्ड की ओर से ली जानी वाली परीक्षाओं का पूरा शिड्यूल होगा। इनमें मुख्य रूप से मैट्रिक, इंटर, सिमुलतला आवासीय विद्यालय और डीएलएड परीक्षा है।
शिड्यूल जारी होने से लाखों छात्रों को अगले साल होने वाली परीक्षाओं के बारे में पहले से जानकारी मिल जाएगी। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म की संभावित तिथि भी पहले ही निर्धारित कर दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में दो से तीन दिन विलंब शुल्क के लिए मौका दिया जाएगा।