पटना :- 15 नवम्बर 2016 को बिहार ललित कला अकादमी के कला दीर्घा में कला , संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार , तथा बिहार ललित कला अकादमी , पटना के संयुक्त तत्वाधान में कला मंगल श्रृखला के अन्तर्गत लोककला के युवा कलाकारों के कलाकृतियों की समूह प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री आनन्दी प्रसाद बादल , अध्यक्ष, बिहार ललित कला अकादमी , पटना के कर कमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर श्री मिलन दास, अकादमी उपाध्यक्ष उपस्थित रहे | इस प्रदर्शनी में बिहार के प्रतिभावान लोककला के युवा कलाकारों के कुल 54 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया | उक्त अवसर पर प्रदर्शनी का सुसज्जित कैटलाग भी लोकार्पण किया गया | भाग लेने वाले कलाकारों में सिन्नी कुमारी, अभिषेक कुमार , अमिता कुमारी , बेबी कुमारी, अंजना कर्ण , एवं नीलू कुमारी हैं |
सिन्नी कुमारी के 10 कलाकृतियाँ , अभिषेक कुमार के 10 कलाकृतियाँ, अमिता कुमारी के 10 कलाकृतियाँ, बेबी कुमारी के 6 कलाकृतियाँ, अंजना कर्ण के 10 कलाकृतियाँ, नीलू कुमारी के 7 कलाकृतियों पर आधारित था |