पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय से सटे इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवात बन रहा है। उत्तराखंड से दिल्ली और यूपी के रास्ते बिहार में आ रहे बादलों के कारण प्रदेश में भी बारिश की संभावना बन रही है। बिहार के पश्चिम में उत्तरप्रदेश और दक्षिण में झारखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस कारण बिहार के पश्चिमी और दक्षिणी इलाके सहित राजधानी में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार कुछ इलाकों में ओले भी पड़ने की संभावना है। प्रदेशभर में मौसम साफ होने के कारण ठंड खत्म हो गई है। ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच चुका है। पश्चिमी हवा और बारिश के कारण 13 फरवरी को बिहार में बादल छाए रहेंगे। सितंबर के बाद पहली बार बिहार में बारिश के आसार बन रहे हैं। इससे रबी के फसलों को नुकसान होगा।
बिहार में 12 से दो दिन बारिश के आसार
