बिहार में मेडिकल की बढ़ेंगी 600 सीटें

medical

पटना : बिहार में मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्रों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, इसके लिए सूबे में नये चार मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं| सभी में एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी. इसके अलावा पीएमसीएच, एनएमसीएच व गया मेडिकल कॉलेज में 200 सीटें बढ़ायी जायेंगी, इस तरह राज्य में 13 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1550 सीटें हो उपलब्ध होंगी. वर्तमान में नौ मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 950 सीटें हैं|

मधेपुरा, पूर्णिया, छपरा, समस्तीपुर में नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है, जबकि पीएमसीएच में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ा कर 250, एनएमसीएच व गया मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीटें बढ़ा कर 150 करने का काम किया जा रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो जनवरी में एमसीआइ की टीम जब बढ़ी सीटों का निरीक्षण करने आयेगी, तो उस वक्त तक संबंधित कॉलेजों की सभी कमियों को पूरा कर लिया जायेगा. कमियों को दूर करने के लिए सभी प्राचार्यो को 15 दिनों का समय दिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *