रिपोर्ट:-नीरज कुमार
मसौढ़ी: इन दिनों बिहार में अपराधियों का बोल बाला है । अपराध चरम पर है । अपराधी रोज़ हत्या के घटना को अंजाम दे रहे है । बीते 20 दिसंबर से बिहार में रोज हत्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है । इन घटनाओं के बाद भी पुलिस एक्टिव मोड में नही दिख रही है । उधर हमारे प्रदेश के मुखिया टिकट बंटवारे में व्यस्त है तो इधर अपराधी अपने अपराध में । ताजा मामला पटना के मसौढ़ी प्रखंड का है जहाँ अपराधियों ने एक अंडा व्यवसाई को गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया है । इस घटना के बाद लोगो ने मृतक के शव के साथ बीच सड़क पर बवाल काटा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक का नाम मुन्ना रविदास बताया जा रहा है, जो अंडा बेचने का काम करता था. घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम को मुन्ना को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई. नतीजन मुन्ना का शव रविवार सुबह नौबतपुर के खेत में मिला. मृतक मुन्ना रविदास के परिजनो का कहना है कि मुन्ना रविदास का अपहरण 20 दिसंबर की रात्रि मे कर लिया गया और 21 दिसंबर को परिवार वालों ने मसौढी थाने में शिकायत की थी । पुलिस ने समय रहते ही हत्यारों पर कार्यवाही नहीं किया । घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद मसौढी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया। इसलिए लोग आक्रोशित हो गए मृतक के शव को लेकर मसौढी नौबतपुर मुख्य मार्ग को 3 घंटे तक जाम कर दिया। मुन्ना रविदास की उम्र 40 वर्ष थी । वह अपने अंडे का दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था । अपना बेटा बेटी को पढ़ाता लिखा था । भारत गैस के भेंडरवाला के रूप में भी काम करता था । इस मामले में मसौढी पुलिस छानबीन कर रही है ।