बिहार के सीएम चाहें तो 2020 का नेशनल गेम्स की होस्टिंग का मौका बिहार को मिल सकता है

BL20_PG1_JITAN_1902766g

पटना : भारतीय ओलिंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता ने कहा है कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री आइओए को लिखित आवेदन दें, तो 2020 के नेशनल गेम्स की होस्टिंग का मौका बिहार को मिल सकता है | राजीव मेहता  ने शुक्रवार को दिल्ली में बिहार के खेलमंत्री विनय बिहारी, बिहार ओलिंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद और बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी के साथ आइओए के सभागार में बैठक की | बैठक के बाद उन्होंने फोन पर हुई खास बात-चीत में कहा, ‘बैठक बहुत ही सकारात्मक थी. बिहार के खेलमंत्री ने काफी सकारात्मक रुख दिखाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *