मल्लाह समाज हमेशा से पानी में डूबते हुए लोगों को बचाते आया है, बिहार में बाढ़ में फंसे लोगों को भी जितना हो सके, आपलोग बचाने का काम करें। उक्त बातें बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मल्लाह महासभा द्वारा रविन्द्र भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि बिहार की तरह केन्द्र में भी अतिपिछड़ा समाज के लोगों को अलग से आरक्षण देने का प्रावधान किया जा रहा है, इससे छोटी-छोटी पिछड़ी जाति के लोगों को समाज के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी/प्रतिनिधित्व मिल पायेगा। लालू यादव एवं उनकी रैली पर उन्होंने कहा कि अपने उपर आये विपत्ति के लिए गाँधी मैदान में सभा किया जा रहा है, उनकी ये हालत उन्हीं का करनी की वजह से हुई है। सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति कर परिवार को सुविधा देने का उनको फल मिला है।
पंचायती राज मंत्री कपिललदेव कामत अपने संबोधन में कहा कि मल्लाह समाज सहित सभी वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्प है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय मल्लाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निषाद ने कहा कि आजादी के बाद से ही मल्लाह समाज को नेताओं के द्वारा ढगा जा रहा था। पर नीतीश कुमार ने मल्लाह समाज के लोगो को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि सत्ता में भागीदारी देकर मल्लाह समाज गर्व करने का अवसर भी प्रदान किया है। उन्होंने शपथ पत्र पढ़ा कर सभा में आये लोगों को शराब एवं दहेज जैसी कुरुतियों के प्रति जागरुक किया एवं समाज को जागरुक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय मल्लाह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार बिन्द ने कहा कि मल्लाह समाज के युवा पारम्परिक पेशे के अलावे शिक्षा और तकनीक से जुड़े व्यवसाय में भी करियर बनायें। कार्यक्रम के दौरान बाढ़ में जान गंवायें लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्षेश्वर राय, मल्लाह महासभा की प्रदेश अध्यक्ष पिंकी सहनी, बेबी देवी, मधुसूदन साव, संतोष महतो, एस.के. सिन्हा, अजय कुमार, प्रो. ललन सहनी, विकास कुमार, अमित कुमार ने भी सम्बोधित किया।
Advertisement