बिहार और बंगाल के लिए आज तीन ट्रेनों का शुभारंभ

train 1

नई दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज को आनंद विहार स्टेशन से पश्चिम बंगाल के लिए दो और बिहार के लिए एक ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिहार के सहरसा और पश्चिम बंगाल के मालदा और सांतरागाछी के लिए तीन साप्ताहिक ट्रेन सेवाओं को आनंद विहार स्टेशन से झंडी दिखायी जायेगी । इन तीनों ट्रेनों की घोषणा 2014 -15 के रेल बजट में की गई थी।
मालदा जाने वाली ट्रेन हर शनिवार को आनंद विहार स्टेशन से रवाना होगी और वापसी में यह गाड़ी हर शुक्रवार को मालदा से चलेगी । इसी तरह सांतरागाछी के लिए साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलावार को आंनंद विहार से चलेगी और वापसी की यात्रा बुधवार को शुरू करेगी ।
नयी ट्रेनों के लिए तय किये गये कार्यक्रम के मुताबिक सहरसा जाने वाली ट्रेन हर वृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी । वापसी में यह गाड़ी बुधवार को चलेगी । एक अधिकारी के मुताबिक 2014-15 के रेल बजट में घोषित की गयी सभी नयी ट्रेनें इसी वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *