
बिग बॉस 10 के विनर मनवीर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। बिग बॉस एक फिनाले जितने की ख़ुशी में उन्होंने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था। यह आयोजन नोयडा में किया गया था। इस भव्य कार्यक्रम में करीब 1000 गाड़ियां पहुंची थी, जिसकी वजह से काफी देर तक सड़क जाम रहा। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। जबकि मनवीर के इस कार्यक्रम के लिए सिर्फ 50 गाड़ियों का ही परमिशन लिया गया था। लेकिन कार्यक्रम में एक हज़ार से अधिक गाड़ी पहुंची थी। परमिशन के मुकाबले काफी ज्यादा संख्या में गाड़ी आने के कारण मनवीर के खिलाफ 341 के तहत थाने में केस दर्ज किया गया है।
