मुंबई :बिग बॉस के घर से बाहर हुए उपेन पटेल | उपेन जब से घर में वापस आए थे तब से खुलकर करिश्मा के सामने अपने प्यार का इजहार कर रहे थे। कल बिग बॉस ने घर में ही करिश्मा और उपेन के लिए डिनर रखा जिसमें उन दोनों को अकेले कुछ पल साथ बिताने का मौका मिला।
अपनी डेट के दौरान करिश्मा ने पहले उपेन को टी-शर्ट गिफ्ट की जिस पर लिखा था ‘आई लव माइ गर्लफ्रेंड’ जिसका मतलब है कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता हूं। इसके बाद उपेन ने करिश्मा को रिंग पहनाई और अपने प्यार का इजहार किया। इस दौरान करिश्मा काफी खुश नजर आईं।
तभी बिग बॉस ने उपेन को कहा कि अब उनके घर से बाहर जाने का समय आ गया है जिसके बाद करिश्मा परेशान हो गई लेकिन उपेन ने उन्हें कहा कि एक हफ्ते में हम फिर मिलेंगे और ये कहकर उपेन घर से बाहर चले गए।
बिग बॉस के घर से बाहर हुए उपेन पटेल

