बेतिया। प0 चंपारण बेतिया एन एक 28 बी पीताम्बरा रोड स्तिथ दुर्गा एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर सन्तोष कुमार, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी की उपस्तिथि में जिला में बाढ में फंसे लोगों के बीच बाटने हेतु खाध समाग्री तैयार किया गया।
डायरेक्टर सन्तोष कुमार ने बताया कि जिला में बाढ़ में फंसे लोगों को सहायता करना एवं उनके लिए खाध समाग्री के द्वारा मदद करने के लिए हमारे संस्थान ने कदम बढ़ाया हैं। लोगो को खाध समाग्री में चूड़ा, मीठा, बिस्किट, त्रिपाल आदि समाग्री बाटी जाएगी। जिसमें आज डुमरी, परसा, गुडरा एवं सेनुअरिया के बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाएगी। इस खाध समाग्री पैक करने में भी संस्थान के सभी कर्मीयो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, जिला अध्यक्ष गंगा प्र0 पांडेय, छठु शर्मा, आनंद सिंह, प्रदेश महामंत्री प्रमोद चन्द्रवँशी, रवि कुमार, आशीष गुप्ता सहित कई उपस्थित रहे।
-सतेंद्र पाठक, बेतिया
