बाढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष शकुन्तला देवी के पति संजय कुमार को अपराधियों ने कल देर रात उनके घर में घुसकर गोली मार दी। मृतक जदयू विधायक अनंत कुमार सिंह का करीबी था। यह हत्या पुटूश यादव हत्याकांड के प्रतिरोध में हुआ है। संजय की हत्या को लेकर बाढ़ में लोग आक्रोशित हैं। इस हत्या के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शांत पड़े बाढ़ और मोकामा में एक बार फिर से गैंगवार शुरू हो सकता है।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। हमलावारों की गोली से घायल संजय को गंभीर स्थिति में बाढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया,जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। संजय सोमवार की रात में स्टेशन से घर लौट रहे थे। वे अपने घर पहुँचे ही थे कि स्टेशन से पीछा करते आ रहे अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली संजय के सीने में और दूसरी हाथ में लगी। संजय के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में अपराधियों की पहचान हो गई है। एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला लगता है।