नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंञी अटल बिहारी बाजपेयी और नवाज शरीफ दव् रा शुुरू किये गये लाहौर नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली पाक-भारत दोस्ती बस सेवा को वाघा सीमा तक ही सीमित कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि आतंकी खतरे की वजह से यह फैसला लिया गया है। नई दिल्ली से आ रहे यात्रियों और भारत जाने वाले यात्रियों को वाघा सीमा पर उतर कर दूसरी बस पकड़ने के लिए कहा गया है। वाघा सीमा भारतीय राज्य पंजाब के अमृतसर शहर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित लाहौर के बीच में है। दोनों देशों के बीच यह बस सेवा नागरिकों के संपर्क को मजबूत बनाने के लिए 16 मार्च 1999 को शुरू की गई थी ।