बांका। 3 जून 2019, सोमवार को बांका जिले के डीआरसीसी भवन में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा प्रशिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांख्यिकी विभाग भारत सरकार से वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी भागलपुर बिहार, कनिय सांख्यिकी पदाधिकारी भागलपुर बिहार तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बाँका बिहार ने बांका जिला के सभी पर्यवेक्षकों को आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य हेतु जरूरी दिशानिर्देश तथा प्रशिक्षण दिया।
एप के द्वारा आर्थिक सर्वेक्षक का प्रशिक्षण CSC जिला प्रबंधक प्रेम शंकर ने दिया
मोबाइल एप के द्वारा आर्थिक सर्वेक्षक का प्रशिक्षण CSC जिला प्रबंधक प्रेम शंकर वत्स ने सभी VLE को दिया। इस कार्यशाला में बांका जिले के 200 से ज्यादा पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया।
मोबाइल एप से यह कार्य बहुत ही कम समय में पूर्ण कर लिया जाएगा
इस कार्यशाला का शुभारंभ जिला प्रबंधक प्रियरंजन के द्वारा वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर किया गया। पदाधिकारी ने कार्यशाला के दौरान यह बताया कि इस बार आर्थिक गणना क्योंकि मोबाइल एप के द्वारा द्वारा किया जा रहा है अतः यह कार्य बहुत ही कम समय में पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि सरकार द्वारा देशवासियों के लिए योजनाएं बनाने में आसानी होगी। उन्होंने आर्थिक जनगणना के लिए बहुत ही बारीकी से सभी बिंदुओं पर चर्चा किया और सभी पर्यवेक्षकों को इसकी जानकारी दी।
बाँका के साथ-साथ दरभंगा, भोजपुर तथा अन्य जिलों में भी आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का समापन जिला समन्वयक चंदन कुमार सिंह के द्वारा किया गया। ज्ञात हो बिहार राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम राज्य परियोजना प्रबंधक श्री मुदित मनी तथा श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देश से करवाया जा रहा है । इसी क्रम में बाँका के साथ-साथ दरभंगा ,भोजपुर तथा अन्य जिलों में भी इस कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया था लगभग 2000 से ज्यादा पर्यवेक्षकों को इन कार्यक्रम में CSC द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।









