
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टीजर जारी किया गया। इस टीजर के साथ ही ‘दुल्हनिया’ श्रृंखला की दूसरी फिल्म का पहला पोस्टर भी सोमवार को जारी किया गया। फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में वरुण धवन और आलिया भट्ट नज़र आएंगे | वरुण ने ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए लिखा, हम हैं बद्रीनाथ बंसल.. और यह है बद्री का टीजर’ टीजर में वरूण धवन अपना परिचय बद्रीनाथ बसंल यानी बद्री के रूप में दे रहे हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर टीजर को साझा करते हुए लिखा, ‘वे वापस आ रहे हैं, फिलहाल, बद्रीनाथ उर्फ बद्री से मिलिए।’ शशांक केतन निर्देशित फिल्म का ट्रेलर दो फरवरी को जारी किया जाएगा। फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी।
