निरंजन, जमुई।
गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। उनके साथ मंच पर नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश से लाल बत्ती का कल्चर खत्म कर, गरीबों के घरों में बत्ती पहुंचाने का काम किया। नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़कें पहुंचाते आपने देखा है, बिहार के गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार ने उठाया है।
पीएम मोदी ने कहा, बड़े अस्पताल सिर्फ अमीर की पहुंच में होते थे, लेकिन गरीब भी आयुष्मान हो सकता है। उसको भी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो। ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है।’
पीएम ने कहा कि महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि फिर मोदी आ गया तो चुनाव ही खत्म हो जाएगा। मोदी आरक्षण खत्म कर देगा।आपका चौकीदार आरक्षण व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। हमने गरीब के बेटों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। मोदी जब फिर आएगा तो इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा।
बड़े अस्पताल सिर्फ अमीर की पहुंच में होते थे, लेकिन अब गरीब भी आयुष्मान हो सकता है – पीएम
