बच्चों को स्मार्ट स्टूडेंट बनाने के लिए“ Enjoy Your Exam” का आयोजन

img-20161116-wa0001

भागलपुर-अपने बच्चों के लिए धनार्जन करने से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है, उनके भविष्य का निर्माण करना, उचित दिशा निर्देश देकर एक सफल कैरियर का निर्माण करना । ताकि वे अपने जीवन में सफल और संतुष्ट हो सकें, परिवार, समाज और देश के विकास में सहयोग कर सकें. इसी को देखते हुए आपके ”स्मार्ट सिटी भागलपुर के बच्चों को स्मार्ट स्टूडेंट बनाने के लिए पहली बार  17 और 18 नवम्बर को कैरियर प्वाइंट, अलीगंज, भागलपुर में इंटरनेशनल स्पीकर और लाइफ मैनेजमेंट कोच परीक्षित जोबनपुत्रा का ख्यातिप्राप्त और काफी पॉपुलर सेमिनार “इंज्वॉय योर एग्जाम” “ Enjoy Your Exam” का आयोजन किया जा रहा है। केवल एक दिन का मौका । इस सेमिनार में भाग लेने के लिए छात्र या उनके पैरेंट इस नंबर (7763800450 और 7763800436) पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और अपने बच्चो के कैरियर को लेकर उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं । तो देर किस बात की है जल्दी करें और अपना सीट कन्फर्म कराएं । मौका कहीं हाथ से छूट न जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *