इन दिनों अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज अपने आने वाली फिल्म के प्रमोशन में काफी वयस्थ हैं। 16 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म ‘रेड’ को लेकर यह दोनों कलाकार प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
वहीं हाल ही में एक इवेंट के दौरान इलियाना डिक्रूज एक रिपोर्टर पर भड़कती हुई नजर आईं। कहा जा रहा है कि ‘रेड’ की प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते वक्त वह एक रिपोर्टर पर भड़क उठी।
उनकी नाराजगी की वजह बताई जा रही है कि वहां पर मौजूद एक जर्नलिस्ट ने इलियाना के सरनेम डिक्रूज को डिसूजा बुला दिया। हालांकि पहले तो वह चुप रही लेकिन दोबारा गलत नाम पुकारने पर इलियाना ने जमकार फटकार लगायी। उन्होनें उस जर्नलिस्ट से कहा, ‘पहले आप घर से होमवर्क कर के आया करें’।
थोड़ी देर के लिए तो माहौल बिगड़ सा गया पर बाद में मामले को कैसे भी शांत किया गया।