नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी में मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती कर सकती है। बैंक ने जनवरी 2016 तक 6 प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य रखा है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने यह बात कही। इस प्रमुख निवेश बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘हमारे विचार में रिजर्व बैंक द्वारा जनवरी 2015 में आठ प्रतिशत और जनवरी 2016 के लिए छह प्रतिशत के महंगाई के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इसलिए हमारा निरंतर यह मानना है कि गवर्नर रघुराम राजन तीन फरवरी को प्रमुख नीतिगत दर में 25 आधार अंक (0.25 प्रतिशत) की कटौती करेंगे।’
फरवरी में ब्याज दरों में कटौती- भारतीय रिजर्व बैंक
