मुंबई : फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर को रविवार रात मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बात की जानकारी खुद सोनम कपूर ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी सेल्फी पोस्ट कर दी। फोटो के साथ ही सोनम ने लिखा कि मुझे बीमार रहना बहुत बुरा लगता है। सोनम कपूर के दोस्तों ने बताया कि वो बहुत ज़्यादा काम कर रही थीं और सो भी नहीं पा रही थीं। डॉक्टरों ने कहा है कि वो सांस की परेशानी के चलते बेहोश हो गई थीं। सोनम सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम कर रही हैं और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वो सेट पर बेहोश हो गई थीं। हालांकि तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद सोनम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री सोनम कपूर बेहोश हुई
