प्रधानमंत्री मोदी का पहला टाउन हॉल मीट 6 अगस्त को

फाइल फोटो

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

रेडिओ पर मन की बात के बाद प्रधान मंत्री मोदी जनता से एक नए अंदाज़ से जुड़ेंगे | कल 6 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में   प्रधान मंत्री मोदी इसकी शुरुआत करेंगे |इस कार्यक्रम का नाम “टाउन हॉल ” रखा गया है | इस मेगा इवेंट में पी एम् ओ ऐप भी लौंच किया जायेगा , जिसका इस्तेमाल कर के मोबाइल युज़र्स पी एम् की वेबसाइट से जुड़ सकेंगे | सरकार का नागरिक सहभागी मंच “माईगोव ” अपने दुसरे वर्षगाँठ पर टाउनहाल मीट का आयोजन कर रही है |इस योजना में भाग लेने वाले नागरिकों का चुनाव भी किया जा चुका है मईगोव के सी इ ओ गौरव द्विवेदी ने बताया कि लोगों के कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों का चुनाव की प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी |कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र सरकार के आई टी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद करेंगे |कार्यक्रम में लोगों को सीधे पी एम् मोदी से सवाल पुछने का मौक़ा मिलेगा ,जो सब के लिए एक नया अनुभव भी होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *