राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सूरतगढ़ में ‘राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ स्कीम लांच करने पहुंचे। इस कार्ड से किसान अपनी खेती की जमीन की मिट्टी की जांच करा सकेंगे। शुरुआत 20 लाख कार्ड से होगी,लेकिन तीन साल में देश के 14 करोड़ किसानों को राष्ठ्रीय मृदा कार्ड उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है। इस मौके पर पीएम ने कहा कि राजस्थान में पानी की बहुत अहमियत है। देशभर के किसानों को इस स्कीम से होगा फायदा। हमें राजस्थान को बीमारी मुक्त श्रेणी से बाहर लाना है। हम धरती की चिंता करेंगे तभी ये भी हमारी चिंता करेगी। इस समारोह में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री समेत 13 राज्यों के कृषि मंत्री शामिल होंगे। इस कार्ड को किसान और सरकार दोनों के लिए रामबाण माना जा रहा है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में ज्यादा उत्पादन के लिए यूरिया के अत्यधिक इस्तेमाल से जमीनें बंजर हो रही है। गिरते उत्पादन को रोकने के लिए हर साल खाद की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। इससे देश में यूरिया का संकट बढ़ रहा है। ऐसे में किसानों की उम्मीद अब मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर टिकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ स्कीम लांच की
