(पंकज कुमार श्रीवास्तव) प्रतिक बब्बर संग दिखेगी अभिनेञी राजनंदनी फिल्म’रौबिनहुड के पोते’ में। कम समय में अपने अभिनय के बल-बूते पर हिन्दी सिनेमा और सीरियल में जगह बनाने वाली इस बिहार की बिटिया से सिर्फ समस्तीपुर का ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन हुआ है। नन्ही राजनंदनी का स्कूल के रंगमंच से शुरू हुआ ये अभिनय का सफर कब हिन्दी सिनेमा के आकाश पर छा गया पता ही नहीं चला। बेहद खुबसुरत और शोख अदाकारा राजनंदनी ने जहाँ छोटे पर्दे पर सोनी के लोकप्रिये धारावाहीक सीआईडी में काम किया है वही बिहार में लोकप्रिये चैनल बिग मैंजिक गंगा के लिए पुलिस फाईल्स में काम किया है। पटना दूर्दशन की टैलिफिल्म मृगतृष्णा उसकी पहली हिन्दी फिल्म थी।पृथ्वी थियेटर से आज भी जुडी राजनंदनी अभिनय की बारीकियों से और बहुत कुछ सिखना चाहती है। पटना के कालिदास रंगालय से उसे बेहद प्यार है। रक्तकल्याण नाटक हो या देवदास वहाँ के दर्शकों ने उसे बेहद सराहा। शायद यही कारण था सफलता और पहचान की लालसा मुबंई खिंच लायी। मुख्य भूमिका हो या सहभूमिका अपने अंदर छुपी कला को सौ प्रतिशत देने में विश्वास रखती है।
प्रतिक बब्बर संग दिखेगी अभिनेञी राजनंदनी
