पटना: पटनासिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा के गेस्ट हाउस से बुधवार को पुलिस ने सीबीआई के एक नकली अफसर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तेजेंद्र सिंह (32 वर्ष) पंजाब के पटियाला का रहनेवाला है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है। गेस्ट हाउस में कमरा बुकिंग करने वाले विजय सिंह, भगत सिंह एवं दीपक ने बताया कि तेजेंद्र लंगर ब्लॉक में कारसेवा वाले बाबा जी के कमरे में पिछले 2 महीने से रह रहा था। जब उसकी गतिविधियों के बारे में बाबा जी के सेवक को शक हुआ, तो वहां से उसे निकाल दिया गया। इसके बाद वह गठरी घर में आकर अपना आधार नंबर के आधार पर 15 दिसंबर को रात 8.30 में कमरा लिया। उसे लंगर हॉल में कमरा संख्या 15 दिया गया। उसके साथ पंजाब के ही मरंगा का रहने वाला सुखदर्शन सिंह भी ठहरा। मगर दूसरे ही दिन उसने कमरा को खाली कर दिया। गुरुद्वारा परिसर के सेवादारों ने बताया कि पकड़ा गया तेजेंद्र सिंह अपने को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताता था। उसका मालसलामी के किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। वह भी बराबर यहां आया करती थी। जब उसे पता चला कि उस युवती का किसी और से चक्कर है और उसे कोई और छेड़ता है, तब उसको समझाने के लिए वह उसे कमरे में भी बुलाया था। ऐसी भी चर्चा है कि तेजेंद्र सिंह उस युवक को अपने प्यार के रास्ते से हटाने के लिए जान मारना चाहता था। इसके पहले ही चौक थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसएसपी ने बताया कि छानबीन में अभी तक ऐसी बात नहीं आयी है। पूछताछ में तेजेंद्र ने बताया कि वह जिस लड़की से प्रेम करता था। उसके घरवाले सरकारी असफर से शादी करना चाहते थे। इसलिए उसने सीबीआई का नकली इंस्पेक्टर का आई कार्ड बना लिया था। उसके पास से जो पिस्टल बरामद की गयी है, उसे उसने यूपी के रुद्रपुर से खरीदा था। रुद्रपुर में तेजेंद्र का भाई रहता है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसने पिस्टल किस उदेश्य से खरीदा था।
प्यार में पागल युवक: बन बैठा नकली CBI अधिकारी, अब पहुँचा हवालात।
