पैर में भारीपन, सूनापन, झिनझीनी, चुभन एवं संवेदनहीनता को हल्के में ना ले–डॉ0 उमेश कुमार

img-20171223-wa0025
बेतिया। प0 चंपारण जिला के बेतिया नगर के अस्पताल रोड स्थित नारायणी सुपरस्पेसलिस्ट, और्थोपेडिक अस्पताल के सौजन्य से मुफ्त न्यूरोपैथी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल के हड्डी, जोड़, रीढ़ एवं नस रोग विशेषज्ञ एवं आईएमए के जिला मीडिया प्रभारी डॉ0 उमेश कुमार ने बताया कि यहाँ महीना के प्रत्येक चौथा शनिवार को पिछले कई वर्षों से मुफ्त न्यूरोपैथी जाँच का आयोजन किया जाता है। इस जाँच का मुख्य उद्देश्य सामान्य लोगी में न्यूरोपैथी के बारे में जागरूकता फैलाना है। न्यूरोपैथी का मतलब होता है तंत्रिका तंत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी का होना। जैसे पैर के तलवा में संवेदनहीनता, काटा का चुभने जैसा महसूस होना, पैर में जलन, झिनझीनी का होना, पैर में भारीपन होना, न्यूरोपैथी मुख्यत: अधिक उम्र के लोगो मे डायबिटीज रोगी में रीढ़ के हड्डी में स्पाईनल कोर्ड या उसके नर्व रुट में दबाव आने के कारण हो सकता है। न्यूरोपैथी शाकाहारी लोगो मे ज्यादा मिलता है। क्योंकि विटामिन बी 12 मुख्यत खस्सी, मुर्गा के कलेजी में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और यज विटामिन न्यूरोपैथी जैसे बीमारी से बचाने में काफी मददगार साबित होता है। न्यूरोपैथी डिटेक्शन टेस्ट के द्वारा एनडीटी स्कोर पता किया जाता है तथा बीमारी की गंभीरता स्कोर के माध्यम से पता करते है। जिससे समय पूर्व ईलाज करने में बहुत मदद मिलती है। आपको बताते चले कि यह जाँच काफी महंगा होने के कारण बड़े-बड़े शहरों में ही उपलब्ध होता है। लेकिन डॉ0 उमेश कुमार के माध्यम से यह मुफ्त मुहैया हो रहा है। इस शिविर में 100 से अधिक लोगो ने जाँच कराया तथा जरुरतमंदो को मुफ्त दवा वितरण किया गया।
सत्येन्द्र पाठक, बेतिया |
विज्ञापन
dtc-add-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *