देश के सभी ग्रामीण बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह पेंशन की सुविधा मिल सकती है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए इस बारे में केन्द्र सरकार व बैंक कर्मियों को मिलकर फैसला लेने को कहा है। यदि सरकार कुछ नहीं कर पायी तो देश की सर्वोच्च अदालत तीन माह बाद इस पर अपना फैसला सुनायेगी। यह जानकारी ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी रस्तोगी ने पत्रकारों को रविवार को वीणा कन्सर्ट सभागार में दी।
पेंशन का लाभ ग्रामीण बैंक कर्मियों को मिल सकता है
