पूल मे फॅस गया डम्फर – मजदूर की मौत – ड्राईवर फरार

बोकारो | 12-12-2017

बोकारो जिले मे एक अजिबोगरिब घटना देखने को मिला जहाॅ पूल मे फॅस गया डम्फर जिसमे डम्फर के मजदूर कि हुई मौत, मौके से फरार हुआ ड्राईवर। एैसा फॅसा कि डम्फर का दोनो चक्का हवा मे तैरने लगा। लाख कोशिश के बाद भी डम्फर टस से मस नही होने लगा। गाडी चालक भी 15 फिट के उॅची हाईट मे झुलते रहा। इसमे डम्फर के अचानक फॅस जाने से एक मजदूर कमल थापा कि मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके पिछे सर मे चोट लगने से मौत हो गई। मौक से डाईवर फरार हो गया।

2
इस घटना को देखने के लिए लोग भी जुटते रहे। ये घटना बोकारो जिले के बालिडीह थाना क्षेत्र की है जहाॅ एक डम्फर फोर लेन के रेलवे पूल के निचे से पार होने के दौरान अपने डाला को उॅचा उठा के रखा था इसी दौरान वो पुल के निचे फॅस गया। एैसे मे सोच सकते है कि डम्फर का ड्राईवर कर्तब दिखा रहा था या पूल कि हाईट जाॅच कर रहा था कि उसका डम्फर का डाला उपर उठाने के बाद पूल मे सट रहा है कि नही। ये अजिगरिब घटना से तो यही पता चलता है। यहाॅ ड्राईवर पीकर भी गाडी चलाते है और एैसी घटना को अंजाम दे रहे है। इस घटना ने एक कि जान चली गई है। इस घटना के बाद लोगो कि भी भीड इसे देखने के लिए जुटने लगी। लेकिन सूरक्षा के नजर से भी ये कम हैरान करनेवाला नही है कि एैसी घटना के बाद पूल के निये से ठीक बगल से गाडी आ जा रहा था। जबकि ये सूरक्षा के दृष्टि से कतई ठीक नही है। एैसे मे स्थानिय लोग भी डर रहे थे लेकिन पुलिस के तरफ से ओनजानेवालो को रोकने कि कोशिश नही कि गई। जबकि कभी भी गाडी अपने बजन के चलते निचे लुढक सकती थी।
वही बोकारो के ट्रफिक डीएसपी पुरे मामले कि जाॅच कराने कि बात कह रहे है। साथ ही गाडी को तुरन्त हटाने कि बात कही।
हालांकि इस घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि यार्ड मे डमपींग करके आने के समय डाला खुला हुआ था और ड्राईवर इसे बंद करने मे भूल गया था और इसी हालत मे वो यहाॅ फॅस गया जहाॅ इस डम्फर के मजदूर कि इस हादसे मे मौत हो गई और ड्राईवर फरार हो गया।

ADVERT.

dtc-add-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *