नई दिल्ली। पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर मौजूद रहने पर कितना खर्च आता है जब आप यह सुनेंगे तो हैरान रह जायेंगे | जी हाँ हैरान ! क्या आप जानते है की पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर कोई खर्च नहीं आता है | प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक आरटीआई आवेदन के तहत मांगी गई जानकारी में खुलासा किया है कि पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर उपस्थिति पर सरकारी खजाने से कितना खर्च होता है। पीएमओ से यह जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व आप नेता मनीष सिसोदिया ने आरटीआई के तहत मांगी थी। सिसोदिया ने मोदी के पीएम बनने के बाद से उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खर्च से जुड़ी साल-दर-साल की जानकारी मांगी थी।
पीएमओ ने मनीष सिसोदिया के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर मौजूद रहने पर कोई खर्च नहीं आया। पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी के आधिकारिक मोबाइल ऐप ‘पीएमओ इंडिया’ को एक प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विकसित किया था, इसलिए ऐप को विकसित करने में पुरस्कार राशि के अलावा कोई खर्च नहीं आया।
पीएमओ ने अपने जवाब में यह भी कहा है कि इस ऐप को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मेंटेन किया जाता है। उसने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट www.PMIndia.Gov.In है और पीएमओ ने इसे विकसित किया है और इसे मेंटेन करने की जिम्मेदारी भी उसी के पास है।
कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की सोशल मीडिया पर मौजूदगी का प्रबंधन पीएमओ द्वारा ही किया जाता है और इस प्रकार इसको मेंटेन करने पर अलग से कोई खर्च नहीं आता है। आरटीआई आवेदन के जवाब में पीएमओ ने यह भी कहा है, कि किसी भी सोशल मीडिया पर पीएमओ की तरफ से कोई भी अभियान नहीं चलाया गया।