लोकसभा चुनावों की गिनती का काम जारी है। पाटलिपुत्र सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है।
अभी ताजी खबर के अनुसार बीजेपी के रामकृपाल यादव ने पुनः बढ़त बना ली है। राजद की मीसा भारती 14972 वोटों से पिछड़ गयी हैं। उम्मीद यह लगाई जा रही थी कुछ उम्मीदवार जातिगत वोटों को काटने में सफल होंगे पर ऐसा नही हुआ। इस क्षेत्र में भी बीजेपी और राजद में सीधी टक्कर हुई।
मीसा भारती के पक्ष में अभी तक 292860 मत पड़े हैं, वही रामकृपाल यादव के पक्ष में 307832 मत।
वही पटना साहिब में बीजेपी के रविशंकर प्रसाद काग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से लगभग पौने दो लाख से भी अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।