जम्मू के पुंछ में सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से शनिवार की सुबह फिर से फायरिंग की गई है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर सुबह 8 बजे के बीच फायरिंग की गई। खबर है कि फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है।सेना के अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक बार फिर संघषर्विराम उल्लंघन किया। वहीं इससे पहले पाकिस्तान सेना ने पिछले चौबीस घंटे से भी कम समय में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले में हमीरपुर सेक्टर में बिना उकसावे की कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को भी फायरिंग की थी।
पाक ने फिर की नापाक हरकत
