पाकिस्तान में प्रतिबंध झेल रही अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ ने देश में अच्छी शुरूआत की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं इस फिल्म के साथ सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘डॉली की डोली’ भी रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म ने अभी तक मात्र 10 करोड़ की ही कमाई की है। बताते चले ‘बेबी’ एक अंडरकवर एजेंट की कहानी है। फिल्म में अक्षय के अलावा अनुपम खेर, राणा डग्गूबाती, डैनी और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया है। वहीं फिल्म ‘डॉली की डोली’ अरबाज खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है। फिल्म में सोनम कपूर के अलावा पुलकित सम्राट और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘बेबी’ ने देश में जिस तरह अच्छी शुरूआत की है,फिल्म व्यवसाय पर गहरी पकड रखने वालों को उम्मीद है,अभी और लम्बी कमाई करेगी।
पाकिस्तान में प्रतिबंध झेल रही अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ ने देश में 35 करोड़ कमाया
