पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया

bihar patrika

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में बसे पख्तूनख्वा प्रांत में आज 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया | भूकंप के आने से वहां के स्थानीय लोग घबरा गए हैं | मौसम विभाग के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के समीप हिंदुकुश की पहाड़ियों में 144 किलोमीटर की गहराई पर था | आपको बता दें कि पाक में यह भूकंप मालाकंद,स्वात,उपरी एवं निचले दीर जिलों में आया | जहां किसी तरह की जानमान की हानि नहीं हुई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *